पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश करने पर एसबीआई की ‘वी केयर’ स्कीम से मिलेगा ज्यादा फायदा

- एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वी केयर’ स्कीम शुरू की है
- पोस्ट ऑफिस की स्कीम कई सालों से चल रही है
दैनिक भास्कर
May 13, 2020, 11:14 AM IST
नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में SBI Wecare Deposit नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। अगर आप इस स्कीम में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको पहले पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में जान लेना चाहिए। हम बता रहे हैं किस जगह निवेश करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
एसबीआई की ‘वी केयर’ स्कीम |
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम | |
ब्याज | 7.4 फीसदी सालाना | 6.5 फीसदी सालाना |
मेच्योरिटी पीरियड |
5 साल | 5 साल की एफडी, 10 साल की एफडी |
कौन कर सकता है निवेश |
जिसकी उम्र 60 साल है | जिसकी उम्र 60 साल है या 55 साल की उम्र के बाद अपनी मर्जी से रिटायरमेंट (VRS) लिया हो |
कितना निवेश कर सकते हैं | 15 लाख | 2 करोड़ |
कहां पैसा लगाने पर कितना रिटर्न मिलेगा
सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश से कितना फायदा?
अगर आप सीनियर सिटीजन स्कीम में 15 लाख रुपए 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर से 5 साल बाद आपको 2,164,272 रुपए मिलेंगे। यानि आपको 664,272 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।
SBI ‘वी केयर’ स्कीम में कितना फायदा होगा?
अगर आप SBI ‘वी केयर’ स्कीम में 15 लाख रुपए 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो सालाना 6.5 फीसदी की ब्याज दर से 5 साल बाद आपको 2,055,130 रुपए मिलेंगे। यानि 5,55,130 रुपए आपको ब्याज के मिलेंगे।