गोवा में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स टाले गए, पिछले साल अप्रैल में चुनाव की वजह से रद्द करना पड़ा था

- कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही नेशनल गेम्स को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है
- गोवा के खेल मंत्री ने कहा- नई तारीख तय करने के लिए ऑर्गेनाइजेशन कमेटी सितंबर में बैठक करेगी
दैनिक भास्कर
May 28, 2020, 08:31 PM IST
कोरोनावायरस की वजह से गोवा में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। इस साल 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक ये खेल होने थे। पहले नवंबर 2018 में इन खेलों का आयोजन होना था। लेकिन तब इसे अप्रैल 2019 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
गोवा सरकार ने अप्रैल 2019 में भी आम चुनाव की वजह से इन खेलों को रद्द कर दिया था। पिछले नेशनल गेम्स 2015 में केरल में हुए थे।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने हाल ही में गोवा सरकार से नेशनल गेम्स का आयोजन तय शेड्यूल के मुताबिक करने के लिए कहा था। लेकिन जिस तेजी से देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उसे देखते हुए गेम्स को स्थगित करने का फैसला लिया गया।
सितंबर की बैठक में नई तारीख तय होगी
गोवा के खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा- नेशनल गेम्स की ऑर्गेनाइजेशन कमेटी ने कोरोना महामारी के कारण खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया है। कमेटी सितंबर के आखिरी में बैठक करेगी और नेशनल गेम्स की नई तारीख तय की जाएगी।