इंस्टाग्राम पर अब एक साथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो काॅल, सोशल नेटवर्किंग साइट को मिला ‘मैसेंजर रूम’ फीचर का सपोर्ट

- इंस्टाग्राम ने इस फीचर की जानकारी ट्वीट करके दी है
- मैसेंजर रूम का इंटिग्रेशन जल्द ही वाॅट्सऐप में भी आने वाला है
दैनिक भास्कर
May 24, 2020, 10:46 AM IST
नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टग्राम पर अब एक साथ 50 लोग वीडियो चैट कर सकेंगे। हाल ही में फेसबुक की ओर से नया मैसेंजर रूम (Messenger Room) सर्विस यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। जिसकी मदद से फेसबुक मैसेंजर के जरिए 50 लोग एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। अब इस फीचर को इंस्टाग्राम में भी शामिल कर दिया गया है। इंस्टाग्राम ने इस फीचर की जानकारी ट्वीट करके दी है। बता दें कि मैसेंजर रूम का इंटिग्रेशन जल्द ही वाॅट्सऐप में भी आने वाला है।
An easy way to video chat with up to 50 of your favorite people? Yes please 🙋♀️
Starting today, you can create @messenger Rooms on Instagram and invite anyone to join 👇 pic.twitter.com/VKYtJjniEt
— Instagram (@instagram) May 21, 2020
फीचर का इस्तेमाल कैसे करें ?
इंस्टाग्राम ने मैसेंजर रूम फीचर का उपयोग करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। ऐसे जुड़ें वीडियो काॅल से –
रूम को लाॅक करने का भी विकल्प
इसमें दोस्तों को इनवाइट करने का ऑप्शन व रूम को लॉक करने का भी फीचर मिलेगा। इसके जरिए मीटिंग शुरू हो जाने के बाद कोई उसे ज्वाइन नहीं कर सकेगा। यूजर्स के पास रूम को लॉक करने का भी फीचर मिलेगा, ताकि मीटिंग शुरू हो जाने के बाद कोई मीटिंग में ज्वाइन ना कर सके।
वाॅट्सऐप पर भी किया जाएगा रोलआउट
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के स्वामित्व वाले वाॅट्सऐप मैसेंजर ने एंड्रॉयड के लिए वाॅट्सऐप वर्जन 2.20.163 बीटा पर फेसबुक मैसेंजर रूम शॉर्टकट को जोड़ा है। बता दें कि यह फीचर एंड्रॉयड के लिए वाॅट्सऐप वर्ज़न 2.20.163 बीटा में देखा गया था, अभी चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यह भी अनुमान लगाया गया है कि जल्द ही इस फीचर को अपडेट के साथ और अधिक बीटा यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।